चमकती त्वचा के लिए केसर के चमत्कारी लाभ



चमकती त्वचा के लिए केसर के चमत्कारी लाभ :-





केसर जिसे  सैफरन  के नाम से  भी जाना जाता हे। इसमें  प्राकृतिक  गुण सम्मिलित है जो त्वचा पर अद्भुत प्रभाव डालता है केसर में एंटी बैक्टीरियल और शुद्ध पदार्थ शामिल हैं , जो त्वचा से विषाक्त पदार्थों  को हटाते  है और  त्वचा को प्राकृतिक  रूप से चमकदार बनाते है

१. चमकदार  तथा चमकती त्वचा :
 केसर एक प्रकृति का आशीर्वाद है  इसमें कुछ अद्भुत  पदार्थ शामिल है , जो आपको चमकदार तथा युवा त्वचा प्राप्त करने में मदद करते हैं , केसर में एंटी  बैक्टीरियल पदार्थ हैं , केसर त्वचा के सूखेपन रूखेपन को कम करता है

प्रयोग विधि
केसर को इस्तेमाल करने से पहले हमेशा केसर के स्ट्रैंडस को पानी या दूध में भिगोकर रखें बेहतरीन परिणाम के लिए केसर के कुछ स्ट्रैंडस को गुलाबजल या चंदन  के पाउडर तथा दूध के कुछ बूंदों के साथ मिलाएँ फिर इसे अपनी  त्वचा पर लगाए  और तीन चार मिनट के लिए छोड़ दें  फिर चेहरे को धोएँ तथा प्राकृतिक चमक पाएँ

२. त्वचा पर आयु बढ़ने के प्रभाव को कम  करता है  (जैसे झुरियाँ पड़ना  ) 

जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा है केसर मे आयु विरोधक तत्व होते हैं, जो आपको अधिक युवा और जीवंत  बनाते  हैं ,इसमें सक्रिय  carotenoid जैसे  क्राकोटिन और एंटी ऑक्सीडेंट तथा antinocieptive पदार्थ हैं , ये पदार्थ त्वचा को अधिक जवान तथा युवा बनाते है

३. केसर मुँहासे झाइयाँ कम करने में मदद करता है |

केसर एंटी fungal भी है  केसर के ये गुण मुँहासे  तथा झाइयाँ त्वचा से कम करते हैं

प्रयोग विधि

केसर के कुछ स्टैंडर्स (लगभग  10 से 12 )को तुलसी  के कुछ पत्तों के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं  तथा  अपने चेहरे पर लगाएं 10 से 12 मिनट के लिए छोड़ दें अपने चेहरे को ठण्डे पानी के साथ धोएं। तुलसी में एंटी बैक्टीरियल पदार्थ होते हैं। जो कील तथा  मुहासे कम करने में मदद करते हैं झाइयाँ कम करने के लिए केसर के कुछ स्टैंडर्स को दूध मैँ मिलाएं तथा  चेहरे पर लगाएं दूध और केसर का मिश्रण झाइयाँ कम करने में मदद करता है 

इन लाभों के अतिरिक्त आवश्यक है शुद्ध और सही केसर का चुनाव जिससे बेहतर परिणाम मिले

केसर एक अद्भुत तथा प्राकृतिक आशीर्वाद उज्जवल त्वचा को चमकदार ही नहीं बनाता अपितु उज्जवल त्वचा प्राप्त करने में मदद करता है ये त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करता है तो अब स्वस्थ रास्ता चुने






#BUYNOW#


















Comments